इस पुस्तक में सीबीएसई की नवीन अंक योजना का अनुपालन किया गया है। नए पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तक में अपठित गद्यांश और काव्यांश के अंतर्गत लघु एवं अति लघु प्रश्न दिए गए हैं। व्याकरण खंड में इस कक्षा से संबंधित आवश्यक विषयों को सरल एवं विस्तृत ढंग से समझाया गया है। पुस्तक का रचनात्मक खंड विद्यार्थियों में विषय-संबंधी समझ बढ़ाते हुए उन्हें स्वयं की रचनात्मकता को प्रखर करने का अवसर प्रदान करता है। पुस्तक में स्व-मूल्यांकन चार्ट भी दिया गया है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी विषय-संबंधी समझ का स्वयं ही आकलन कर सकते हैं। पुस्तक के अंत में व्याकरण-संबंधी अभ्यास पत्र दिए गए हैं, जिनके द्वारा विद्यार्थी आगामी परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार होंगे।.