पीयूष रोहनकर एक प्रशासनिक सेवक हैं। 2014 में उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में सफलता प्राप्त की और उन्हें दिल्ली एवं अंडमान तथा निकोबार द्वीप की प्रशासनिक सेवा में कार्य करने का अवसर मिला। उन्होंने वीएनआईटी (VNIT) नागपुर से 'इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन' में इंजीनियरिंग की है और एसआईबीएम (SIBM) से एमबीए किया है। अब तक उनके तीन कविता संकलन प्रकाशित हुए हैं: ० सेंट हेजल पोयम्स टू अ मेडन (2013) ० नार्सिसिटिक रोमांटिसिज्म (2015) ० फूची (2020) आप चाहें तो उनकी कविताएँ उनके ब्लॉग—piyushrohankar@wordpress.com पर भी पढ़ सकते हैं। उन्होंने आईएएस की परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थियों के जीवन पर आधारित एक रोमांचक उपन्यास 'ए प्लेजेंट एस्केप' (A Pleasant Escape) भी लिखा है। आप उनसे piyush007enator@gmail.com या facebook पर संपर्क कर सकते हैं।