नीरज राजपूत देश के जाने-माने वॉर-कोरेस्पोंडेंट हैं और पिछले एक दशक से देश-दुनिया की रक्षा-सुरक्षा, सामरिक मामलों और जियोपॉलिटिक्स को कवर कर रहे हैं। वे पिछले 10 सालों से ए.बी.पी. न्यूज में बतौर एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत थे। इससे पहले वे स्टार न्यूज में क्राइम ब्यूरो के हेड (प्रमुख) के तौर पर अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। नीरज राजपूत ने पत्रकारिता की शुरुआत राजधानी दिल्ली के एक इंग्लिश न्यूजपेपर से की थी। अपने दो दशक से ज्यादा के मीडिया करियर में वे सहारा समय और बी.ए.जी. फिल्म्स नाम की प्रोडक्शन कंपनी में भी काम कर चुके हैं जो स्टार न्यूज के लिए चर्चित क्राइम शो, सनसनी बनाती थी। नीरज राजपूत देश के उन चुनिंदा वॉर-कोरेस्पोंडेंट में से हैं जिन्होंने यूक्रेन-युद्ध को कवर किया है और इसके लिए एक महीने तक रूस और डोनबास के एक्टिव वॉर-जोन में रहे थे। एल.ओ.सी. से लेकर एल.ए.सी. और समंदर की गहराई से लेकर आसमान तक में नीरज राजपूत ने मीडिया कवरेज की है। इसके अलावा वे दुनिया के सबसे खतरनाक बॉर्डर माने जानेवाले नॉर्थ-साउथ कोरिया के डी.एम. जेड. यानि डि-मिलिट्राइज जोन भी तीन बार जा चुके हैं। उन्होंने अमेरिका के सबसे बड़े मिलिटरी-बेस, जे.बी.एल.एम. से लेकर रूस के बेहद संवेदनशील सैन्य ठिकानों और फ्रांस में रफाल लड़ाकू विमान बनानेवाली कंपनी के प्लांट से कवरेज कर चुके हैं। नीरज राजपूत ने भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित डिफेंस कोरेस्पोंडेंट कोर्स (डी.सी.सी.) का सर्टिफिकेट कोर्स भी किया हुआ है। बतौर लेखक नीरज राजपूत की ये पहली पुस्तक है।