"महेंद्र कुमार नवैया का जन्म मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना नगर में 18 जुलाई, 1962 को श्रीमती प्रेम बाई नवैया एवं श्री किशन लाल नवैया के घर प्रथम संतान के रूप में हुआ था। वे अपने। चार भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़े हैं। उनका विवाह एडवोकेट उमा देवी के साथ वर्ष 2003 में संपन्न हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा नगर पालिका प्राथमिक विद्यालय बजरिया बीना में हुई। डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के अंतर्गत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीना से एम.कॉम., एल.एल.बी. की उपाधियाँ प्राप्त कीं । शिक्षक के रूप में लगभग छह वर्ष अपनी सेवाएँ दीं, वर्तमान में जिला योजना अधिकारी विदिशा के पद पर हैं । शासकीय सेवा में आने के पूर्व कांग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप में जनता की सेवा की । वे समाजसेवी, कवि, लेखक, विचारक, चिंतक के रूप में जाने जाते हैं; साथ ही रंगमंच के कलाकार रहे हैं और रूपांकर कलाओं में पारंगत हैं । बुआ की सूझबूझ और 'करनी का फल ' पुस्तकें प्रकाशित हैं । नरक में जगह नहीं काव्य-संग्रह शीघ्र प्रकाश्य ।"