स्वप्निल पांडेय बड़े पाठक आधारवाली पूर्णकालिक लोकप्रिय लेखिका हैं। उन्हें भारतीय सेना के जीवन की कहानियाँ संकलित करना पसंद है और इससे पहले वे 'सोल्जर्स गर्ल' (2017) और 'लव स्टोरी ऑफ अ कमांडो' (2019) लिख चुकी हैं। फौजी परिवार में तेरह साल पहले स्वप्निल की शादी हुई थी। तभी से देशभर के आर्मी कैंट क्षेत्रों में सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के प्रति राष्ट्र की जिम्मेदारी में सचमुच यकीन करने के कारण वे अपने लेखन में बहु-अपेक्षित सैन्य जीवन और उसके संघर्षों की प्रामाणिक झलक असाधारण कहानियों के माध्यम से दिखाने का प्रयास करती हैं। एक पेशेवर ब्लॉगर होने के नाते भी स्वप्निल समाज को प्रभावित करती हैं और उनकी आवाज सैन्य परिवारों के संघर्षों तथा मुददो को प्रकाश में लाने में असरकारी साबित हुई है। स्वप्निल बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान, मेसरा की पूर्व छात्रा हैं और विप्रो तथा एच.डी.एफ.सी. जैसे संगठनों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और आर्मी पब्लिक स्कूल जैसी संस्थाओं में भी पढ़ाया है। उनके ब्लॉग girlandworld.com पर पढ़ सकते हैं; उनसे [email protected] के जरिए संपर्क कर सकते हैं। नीचे दिए गए प्लेटफार्मो पर उनके सोशल मीडिया परिवार में शामिल हो सकते हैं ट्विटर : @swapy6 फेसबुक : Author Swapnil Pandey इंस्टाग्राम : swapnil_pandey_author