अगम जैन (IPS) राजस्थान की "झीलों की नगरी' उदयपुर से हैं। आईआईटी तथा अन्य इंजीनियरिंग संबंधी परीक्षाओं में दो बार असफल रहे। सन् 2014 में मंगलायतन विश्वविद्यालय, अलीगढ़ से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार में स्नातक किया। सन् 2014-15 में दिल्ली के करोल बाग इलाके में रहे तथा 2016 में चयनित हुए। वर्तमान में वे मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल के एडीसी ( Aide De Camp ) के पद पर कार्यरत हैं। वे ग्वालियर, इंदौर, रतलाम और जबलपुर जिलों में भी कार्यरत रह चुके हैं। उनका पहला हिंदी उपन्यास 'कभी गाँव कभी कॉलेज' था। वे अधिकतर Quora तथा अन्य इंटरनेट प्लेटफार्म्स पर लिखते हैं और किताबें पढ़ने, लेखन (विशेषकर हिंदी में ) एवं खेलों में विशेष रुचि रखते हैं। उनके द्वारा लिखे गए विषयों को अब तक पाठकों द्वारा लगभग 2.5 करोड़ बार देखा गया है।