अरुणाचल प्रदेश एवं मेघालय राज्य की प्रथम महिला श्रीमती नीलम मिश्र की प्रारंभिक शिक्षा उनके बाबा पंडित भगवानदीन दुबेजी के द्वारा स्थापित कॉलेज में हुई। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान में मास्टर डिग्री, इंदौर विश्वविद्यालय से इतिहास में मास्टर्स डिग्री, अन्नामलाई विश्वविद्यालय से बी.एड. और इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (पी.जी.डी.एच.ई.) की डिग्री हासिल की। उन्होंने स्कूल में अध्यापन शुरू किया और एक शिक्षिका के रूप में अपने विद्यार्थियों के संतुलित व्यक्तित्व विकास में कई दशकों तक समर्पित रहीं। उनकी रुचियाँ बहुमुखी हैं, जैसे त्वचा और सौंदर्य चिकित्सा, बोनसाई निर्माण, नुक्कड़ नाटकों की स्क्रिप्टिंग इत्यादि। वह हमेशा नए कौशल की तलाश में रहती हैं। अरुणाचल प्रदेश में आने के बाद उन्होंने पारंपरिक अरुणाचल प्रदेश लायनलूम की बुनाई सीखी और उसमें पारंगत हो गईं। वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश की लुप्त होती इस कला के पुनर्स्थापन के लिए प्रयासरत हैं।