About the Author विष्णु शर्मा लगभग 20 साल से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हैं। प्रिंट, टीवी, न्यूज साइट और यूट्यूब—सभी विधाओं में कार्यरत रहे हैं। अमर उजाला, न्यूज24, इंडिया न्यूज आदि मीडिया समूहों से जुड़े रहे हैं। वर्तमान में एक पॉलटिकल न्यूज कंसल्टेंसी के साथ बतौर मीडिया एडवाइजर और जी न्यूज से बतौर फिल्म समीक्षक जुड़े हैं। इतिहास और फिल्मों में चलनेवाले एजेंडे के खिलाफ उनका काफी काम है, फैक्ट चेकिंग पर उनके बहुत से लेख और वीडियो विभिन्न न्यूज साइट्स व यूट्यूब चैनलों का हिस्सा हैं। मुंबई में ई24 चैनल लॉञ्चिंग में उनकी अहम भूमिका रही। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल (IFFI), गोवा समेत विभिन्न फिल्म समारोहों की ज्यूरी में रहे हैं, कई साहित्य समारोहों एवं टीवी बहस का भी हिस्सा रहते आए हैं। उनकी पुस्तकें ‘गुमनाम नायकों की गौरवशाली गाथाएँ’ और ‘इतिहास के 50 वायरल सच’ युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। बच्चों की एक एनिमेशन फिल्म ‘4th' ईडियट’ के गीत व डायलॉग लिख चुके हैं। दिल्ली के इतिहास पर दैनिक जागरण में उनका कॉलम ‘दौर ए दिल्ली’ काफी चर्चित रहा है। महावीर चक्र विजेताओं पर उनकी कहानियाँ ऑडिबल एप पर नीलेश मिश्रा के शो ‘योद्धा’ का हिस्सा बनीं हैं। एबीपी न्यूज उन्हें बेस्ट ब्लॉगर अवॉर्ड से और डॉ. राजेंद्र प्रसाद का पारिवारिक ट्रस्ट ‘देश रत्न सम्मान’ से सम्मानित कर चुका है। इ-मेल : vishnusharma1@gmail.com