रबींद्रनाथ महतो झारखंड विधानसभा के 8वें अध्यक्ष हैं। वर्तमान में जामताड़ा जिले के नाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं । इसके पूर्व 2005 व 2014 में भी विधायक रहे। पृथक् झारखंड राज्य गठन आंदोलन के दौरान सक्रिय भागीदार रहे और कई बार जेल भी गए। जब झारखंड क्षेत्र स्वायत्तशासी परिषद् की स्थापना की गई, तब लेखक इस परिषद् के सदस्य भी रहे। 7 जनवरी, 2020 से झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं और अध्यक्ष के रूप में उन्होंने कई नवाचार किए हैं। उनके द्वारा झारखंड विधानसभा में सदन की काररवाई का सीधा प्रसारण पहली बार न केवल शुरू किया गया, बल्कि संसद टी.वी. की तर्ज पर इसे एक टी.वी. चैनल के रूप में विकसित करने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं । देश में पहली बार किसी विधानसभा द्वारा छात्र-संसद् का आयोजन कराकर राज्य के युवाओं को संसदीय व्यवस्था को वास्तविक रूप में दिखाने और समझाने का प्रयास उनके द्वारा किया गया है। वह मुद्दों पर लगातार मुखर रहे हैं और जनकल्याण के विषय को अलग-अलग मंचों से उठाते रहे हैं ।