क्रांति नौटियाल का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के बीरोंखाल ब्लॉक में हुआ। स्थानीय विद्यालय से स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात् एच.एन.बी. गढ़वाल विश्वविद्यालय से स्नातक और फिर अंग्रेजी विषय में परास्नातक की डिग्री प्राप्त की। हिंदी और अंग्रेजी में उनके कुछ लेख और कहानियाँ कतिपय पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं। वर्तमान में वह शेर-ए-गढ़वाल कप्तान रामप्रसाद नौटियाल स्मृति न्यास के माध्यम से बीरोंखाल क्षेत्र में जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा-दीक्षा में सहयोग कर रहे हैं साथ ही कप्तान रामप्रसाद नौटियाल जैसे तमाम गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृतियों को सहेजकर उन्हें युवा पीढ़ी तक पहुँचाने हेतु प्रयासरत हैं।