डॉ. आलोक प्रकाश एक कॉरपोरेट लीडर हैं, जिनका कॅरियर पिछले 28 साल से लगातार कामयाबी की सीढिय़ाँ चढ़ता रहा है। डॉ. प्रकाश एम.बी.ए. एवं पी-एच.डी. हैं और देश के प्रमुख संस्थानों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैसे पदों पर कार्यरत रहे हैं। वर्तमान में वे इको-फ्रेंडली पैकेजिंग बोर्ड के उत्पादन के लिए मशहूर कैमरिच पेपर के सी.ई.ओ. हैं। अपने संपूर्ण पेशेवर कॅरियर में डॉ. प्रकाश ने संस्थानों में आमूल-चूल सकारात्मक बदलाव लाकर बाजार की छवि बदलने में शानदार भूमिका निभाई है। देश की मशहूर कंपनियों के साथ काम करते हुए उन्होंने सेल्स, मार्केटिंग और रणनीतिक कार्यों का नेतृत्व किया है। डॉ. प्रकाश न केवल एक कामयाब कॉर्पोरेट एग्जीक्यूटिव हैं, बल्कि रचनात्मक कलाकार भी हैं। उन्होंने 40 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं और मुंबई स्थित स्क्रीन राइटर एसोसिएशन (स्ङ्ख्र) के सदस्य भी हैं। पटकथा लेखन में निरंतर सक्रिय डॉ. प्रकाश इस क्षेत्र में निरंतर कुछ नया करने की कोशिश करते रहते हैं। फिल्म निर्माण को लेकर यह उनका जुनून ही है, जिसने उन्हें विभिन्न सामाजिक मुद्ïदों पर शॉर्ट फिल्में बनाने के लिए प्रेरित किया है। और इसी प्रेरणा से निकली है फीचर फिल्म ‘हू एम आई’, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खास पहचान बनाई है। कॉर्पोरेट और रचनात्मक दुनिया दोनों में जबरदस्त पकड़ रखने वाले और इन दोनों क्षेत्रों में अपना बेस्ट देते हुए उनका शानदार नेतृत्व करनेवाले डॉ. प्रकाश अपने हर कार्य और प्रयास में अपनी उत्कृष्टता की छाप छोड़ देते हैं।