पुष्कर कुमार का जन्म उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के निकट बाह में हुआ। बाल्यकाल से ही अध्ययनशील रहे; वाणिज्य से स्नातक करने के उपरांत पूरी तरह लेखन-कर्म में संलग्न। पत्र-पत्रिकाओं में नियमित लेखन। तीन संपादित और दो मौलिक पुस्तकें प्रकाशित।